नोएडा, अगस्त 12 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। जिला न्यायालय ने निजी स्कूल में साढ़े तीन साल की बच्ची के साथ डिजिटल रेप करने के दोषी को मंगलवार को आजीवन कारावास की सजा सुनाई। अदालत ने उस पर 24 हजार रुपये जुर्माना लगाया। जुर्माना राशि जमा नहीं करने पर छह महीने का अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा। अदालत ने स्कूल पर भी 10 लाख रुपये का जुर्माना लगाया। जिला सहायक शासकीय अधिवक्ता चवनपाल सिंह ने बताया कि ग्रेटर नोएडा के डीपीएस स्कूल में 12 जुलाई 2018 को साढ़े तीन साल की मासूम के साथ रेप की घटना हुई थी। घटना के समय बच्ची स्वीमिंग पूल के समीप मौजूद थी। इसी बीच स्वीमिंग पूल का लाइफ गार्ड चंडीदास बच्ची को एक दीवार के पास ले गया था। लाइफ गार्ड ने बच्ची के साथ घिनौना काम किया था। इस घटना की जानकारी होने पर परिजनों ने आरोपी लाइफ गार्ड चंडीदास के खिलाफ सूरजपुर थ...