कुशीनगर, सितम्बर 16 -- कुशीनगर, वरिष्ठ संवाददाता। न्यायालय से फरार चल रहे नाबालिग से छेड़छाड़ के मामले में अभियुक्त दारोगा को पुलिस दस साल बाद भी पकड़ नहीं सकी है। जिले के विशेष न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट की अदालत ने डीजीपी को पत्र लिखकर अभियुक्त को अदालत में हाजिर करने को कहा था, इसके जवाब में कसया पुलिस ने यह रिपोर्ट दाखिल की है कि उसे बर्खास्त कर दिया गया है। हालत यह है कि अभियुक्त दरोगा फरवरी 2017 से ही फरार है। एक भी तारीख पर पेश नहीं हुआ। अभियुक्त दरोगा तौफिक अहमद वर्तमान में कहां पर निवास कर रहा है, इसकी कोई जानकारी पुलिस विभाग के द्वारा न्यायालय को प्राप्त नहीं करायी गयी है। जहां उसकी हाजिरी के लिए आदेश निर्गत किया जा सके। मुकदमा कसया थाने से संबंधित है। पीड़िता के पिता ने 2 अक्तूबर 2016 को कसया थाने में तहरीर दी थी कि कसया थाने का दार...