विकासनगर, जून 9 -- सेलाकुई पुलिस ने बच्चे के साथ कुकर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी के खिलाफ रविवार को पीड़ित के पिता ने तहरीर दी थी। थानाध्यक्ष पीडी भट्ट ने बताया कि रविवार को देर शाम सेलाकुई निवासी एक व्यक्ति ने तहरीर दी थी। बताया उन्होंने घर में कामकाज के लिए उन्होंने पीलीभीत यूपी के युवक को रखा था। आरोपी ने उसके बच्चे के साथ कुकर्म कर दिया। साथ ही डरा धमकाकर जान से मारने की धमकी दी। बताया कि आरोपी से सेलाकुई से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...