गाजीपुर, अक्टूबर 7 -- यूपी के गाजीपुर में आठ साल के बच्चे से अप्राकृतिक दुष्कर्म करने के बाद रस्सी से गला घोटकर हत्या करने के मामले में विशेष न्यायाधीश पॉक्सो रामअवतार प्रसाद की कोर्ट ने मंगलवार को बड़ा फैसला सुनाया। कोर्ट ने घटना को मानवता को शर्मसार करने वाला बताते हुए आरोपी को मृत्युदंड की सजा सुनाई। गाजीपुर में 14 वर्षों के बाद किसी आरोपी को कोर्ट ने मृत्युदंड की सजा सुनाई है। घटना इसी साल फरवरी में हुई थी। पुलिस की तरफ से पेश किए गए गवाहों और साक्ष्यों को देखते हुए कोर्ट ने तेजी से सुनवाई पूरी करते हुए फैसला सुनाया है। घटना के अनुसार, गहमर थाना क्षेत्र के एक गांव में आठ साल के बच्चे को घर पर अकेला छोड़कर पिता फुटबाल मैच देखने चला गया था। वापस लौटा तो बच्चा घर नहीं मिला। इसके बाद उसने खोजबीन शुरू की तो पता चला कि बच्चे को पड़ोसी संजय ...