रुद्रपुर, अगस्त 22 -- नानकमत्ता, संवाददाता। नानकसागर जलाशय में बीते गुरुवार को अपने एक वर्ष के बच्चे के साथ कूदी महिला को अपने जान की परवाह न करते हुए तीन युवकों ने बचा लिया। बच्चा कुछ देर तक डूबे रहने के कारण चिंताजनक हालत में था। उसके मुंह से पानी निकाला गया और बाद में अस्पताल ले गए। इलाज के बाद मां-बेटे खतरे से बाहर हैं। शुक्रवार को पूर्व विधायक डॉ. प्रेम सिंह राणा के नेतृत्व में क्षेत्र के लोगों ने तीनों युवकों को सम्मानित किया। गुरुवार को ग्राम सुनखरी निवासी महिला ने अपने एक वर्ष के पुत्र के साथ नानकसागर जलाशय में छलांग लगा दी। बताया जा रहा है कि महिला पारिवारिक विवाद के बाद घर से जलाशय में कूदने की बात कहकर निकली थी। महिला के पीछे उसका भतीजा बुआ के जलाशय में कूदने की बात बताते हुए चीखने लगा। इस पर महिला और बच्चे को बचाने के लिए वहां...