मुजफ्फर नगर, जून 21 -- थाना भोपा क्षेत्र के गांव रुडकली में दो मासूम बच्चों को जहर देकर हत्या करने में शामिल महिला के प्रेमी को भोपा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बच्चों को रसगुल्लों में जहर देने की बात कबूल की है। पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपी का चालान कर दिया है। मासूम बच्चों की मां को पुलिस शुक्रवार को ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। पुलिस लाइन में प्रेसवार्ता करते हुए एसपी देहात आदित्य बंसल ने बताया कि गांव रुडकली में वसीम का बेटा अरहान व बेटी इनाया की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी थी। सूचना पर पहुची पुलिस ने वसीम की पत्नी मुस्कान से सख्ती से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसने अपने प्रेमी जुनैद निवासी खेडी फिरोजाबाद थाना ककरौली के साथ मिलकर रसगुल्लों में कीटनाशक पदार्थ मिलाकर खिलाया था, जिससे दोनों मासूम बच...