कौशाम्बी, अगस्त 31 -- पति की प्रताड़ना से आजिज एक महिला दो मासूम बेटों संग जान देने रविवार की सुबह भरवारी रेलवे फाटक पहुंच गई। गनीमत यह रही कि इरादा भांपकर ट्रेन आने के पहले ही लोगों ने उसे ट्रैक से बाहर कर दिया। महिला को बच्चों के साथ फिलहाल उसके मायके भेज दिया गया है। मामले में किसी तरह की कोई पुलिसिया कार्रवाई नहीं हुई है। महिला की गोद में उसका डेढ़ साल का बेटा था। जबकि, तीन वर्षीय बेटे की वह ऊंगली पकड़े हुए तेजी से रेलवे ट्रैक की ओर बढ़ रही थी। महिला लगातार रोए जा रही थी। भाव-भंगिमा देखकर आसपास मौजूद लोगों ने माजरा समझ लिया। लोगों ने आननफानन महिला को ट्रैक से बाहर खींचा। उसे बाहर करते ही कानपुर से प्रयागराज की ओर जा रही ट्रेन गुजरी। लोगों के मुताबिक, पूछताछ में महिला ने बताया कि पति आए दिन उसकी और बच्चों की पिटाई करता है। इसी कारण ट्र...