मेरठ, फरवरी 28 -- मेरठ, संवाददाता। लोहियानगर के फतेहउल्लापुर निवासी एक महिला ने सरधना निवासी पति और ससुराल वालों पर दहेज के लिए उत्पीड़न और तीन तलाक देने का आरोप लगाया है। पीड़िता का आरोप है ससुराल वालों ने उसके मासूम बेटे को खौलते पानी से जला डाला और अब महिला का पति झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दे रहा है। गुरुवार को पीड़िता ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर प्रार्थना पत्र दिया है। फतेहउल्लापुर निवासी रिजवाना गुरुवार को बेटे अरमान के साथ एसएसपी ऑफिस पहुंची। रिजवाना ने बताया उसकी शादी 2014 में सरधना निवासी युवक से हुई थी। आरोप है ससुराल वाले और पति, दहेज के लिए उसका उत्पीड़न करते थे। आरोप है कि 21 फरवरी को ससुराल वालों ने गला दबाकर रिजवाना की हत्या का प्रयास किया। विरोध पर उसके पांच साल के बेटे अरमान पर खौलता पानी डालकर उसे जला दिया। दहशत में आई मह...