प्रयागराज, अक्टूबर 10 -- प्रयागराज। बहरिया के चकिया धामौर गांव में जिस सात साल के ईशू की कम्पोजिट विद्यालय का गेट गिरने से मौत हुई, उसके अगले दिन ऐसा दस्तावेज सामने आया है, जो तमाम सवाल उठा रहा है। यह दस्तावेज है ईशू के पिता मनोज पाल की ओर से दिया गया शपथपत्र, जिसे ग्राम प्रधान मान सिंह ने दिखाया। सक्षम अधिकारी/ जिलाधिकारी को संबोधित मनोज की ओर बने इस शपथपत्र में लिखा गया है कि वो अपने बच्चे के साथ मॉर्निंग वॉक पर निकले थे। टहलते हुए आगे चले गए और स्कूल का गेट जिसे अराजकतत्वों ने तोड़ दिया था, बच्चा उस पर खेलने लगा और उसकी मौत हो गई। नौ अक्तूबर को जारी हुआ यह शपथपत्र कई सवाल उठा रहा है। क्या एक पिता जिसके बेटे की एक दिन पहले हृदय विदारक हादसे में मौत हो गई हो, वो इस मानसिक स्थिति में है कि शपथपत्र बनवा सके? आखिर ऐसी क्या हड़बड़ी थी कि पित...