एटा, अप्रैल 30 -- मासूम बेटी की गला दबाकर हत्या करने वाली आरोपी मां पर रिपोर्ट दर्ज हो गई है। मामले में मृतका के दादा ने आरोपी महिला पुत्रवधु पर रिपोर्ट दर्ज कराई है। बताया जा रहा है कि महिला को पुलिस ने हिरासत में लिया है और हत्या का कारण पता लगाने में जुटी है। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि महिला ने अपनी मासूम बेटी की हत्या क्यों की है। बता दें कि थाना बागवाला के गांव ईशेपुर निवासी विनीता पुत्री सिपाही लाल जिला अलीगढ़ थाना गंगीरी के गांव रतरोई निवासी अमित कुमार के साथ हुई थी। दोनों से तीन माह की बेटी है। होली त्योहार पर विनीता मायके आ गई थी। सोमवार शाम को घर के सदस्य खेत पर फसल काटने गए थे। देर रात घर पर पहुंचे अंदर से दरवाजा बंद मिला था। घरवालों ने कमरे में जाकर देखा। बच्ची मृतवस्था में पड़ी मिली। मामले की जानकारी ससुरालीजन...