बांदा, जुलाई 24 -- बांदा। संवाददाता। पड़ोसी के घर पहुंची मासूम बालिका के साथ युवक ने दुष्कर्म किया। घर आई बालिका ने आप बीती परिजनों को बताई। इसके बाद परिजनों और पड़ोसियों ने युवक की जमकर धुनाई की। इसके बाद उसे पुलिस हवाले कर दिया। बालिका का जिला अस्पताल में मेडिकल परीक्षण कराया गया। घटना की रिपोर्ट दर्ज की गई है। शहर के हरदौली घाट स्थित एक कालोनी निवासी 7 वर्षीय बालिका अपने तीन वर्षीय भाई के साथ मंगलवार की शाम अपने घर के दरवाजे पर खेल रही थी। बालिका की मां शौच को गई थी। इसी बीच उसी ब्लाक में रहने वाला 35 वर्षीय राजाबाबू पटेल आया और भाई को गोद में उठाकर अपने कमरे ले गया। भाई के पीछे-पीछे बहन भी उसके कमरे पहुंच गई। जहां आरोपित ने बालिका के साथ दुष्कर्म किया। चीखने चिल्लाने पर आरोपी ने उसे छोड़ दिया। घर पहुंची बालिका ने आप बीती अपनी मां को बताई...