लखनऊ, फरवरी 18 -- मोहनलालगंज के हुलासखेड़ा गांव में सोमवार देर रात रोंगटे खड़े कर देने वाली वारदात में ट्रैक्टर चालक राजकुमार ने तीन मासूम बच्चों के सामने 30 वर्षीय पत्नी कंचन को लाठी से पीट-पीटकर मार डाला। इसके बाद खून से लथपथ शव कंबल से ढक कर पांच घंटे बरामदे में तिरपाल के नीचे बैठा रहा। पिता का उग्र रूप देखकर तीनों मासूम इतना डरे थे कि उनके मुंह से एक चीख तक नहीं निकली और वे सिकसते रहे। तड़के पांच बजे मौका पाकर हत्यारोपित भाग निकला। इसके बाद बच्चों का रोना-चीखना सुनकर पड़ोसी दौड़े तब घटना की जानकारी हुई। आनंदपुर के मजरा हुलासखेड़ा में राजकुमार पत्नी कंचन, छह साल के बेटे पीयूष, चार साल के प्रिंस और दो साल की बेटी प्रियांशी के साथ घर में तिरपाल डालकर रहता था। पुलिस ने पूछताछ के आधार पर बताया कि रात में राजकुमार नशे में घर पहुंचा। पत्नी, ...