लखनऊ, फरवरी 18 -- नोट : फोटो है - कंबल से लाश ढककर पांच घंटे बरामदे में बैठा रहा हत्यारोपित, सिकसते रहे बच्चे - मोहनलालगंज के हुलासखेड़ा में हुई रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना, पति गिरफ्तार मोहनलालगंज, संवाददाता। मोहनलालगंज के हुलासखेड़ा गांव में सोमवार देर रात हुई रोंगटे खड़े कर देने वाली वारदात में ट्रैक्टर चालक राजकुमार ने तीन मासूम बच्चों के सामने 30 वर्षीय पत्नी कंचन को लाठी से पीट-पीटकर मार डाला। इसके बाद खून से लथपथ शव कंबल से ढककर पांच घंटे बरामदे में तिरपाल के नीचे बैठा रहा। पिता का उग्र रूप देखकर तीनों मासूम इतना डरे थे कि उनके मुंह से एक चीख तक नहीं निकली वह सिकसते रहे। तड़के पांच बजे मौका हत्यारोपित राजकुमार भाग निकला। इसके बाद बच्चों का रोना और चीखना सुनकर पड़ोसी दौड़े तब लोगों को घटना की जानकारी हुई। आनंदपुर के मजरा हुलासखेड़...