फर्रुखाबाद कन्नौज, मई 3 -- कायमगंज। अलग अलग स्थानों पर कम्पिल क्षेत्र के गांव सिकंदरपुर छिदमा निवासी राज कुमार का 6 माह का पुत्र आर्यन घर पर लेटा था। तभी वहीं बिल से निकले ज़हरीले सांप ने उसे काट लिया। यह देख परिजनों के हाथ पांव फूल गए। गंभीर हालत मे परिजन सीएचसी लाए। जहाँ प्राथमिक इलाज के बाद उसे लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया। गया। वहीं एक और अन्य घटना मे कम्पिल क्षेत्र के गांव त्योर खास निवासी दलवीर सिंह खेत पर काम कर रहा था। वहीं घास मे बैठे ज़हरीले सांप ने उसे काट लिया। चीखने पर अन्य परिजन उधर दौड़े और गंभीर हालत मे सीएचसी भर्ती कराया जहाँ उसका इलाज हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...