समस्तीपुर, नवम्बर 24 -- सिंघिया। सालेपुर पंचायत के अगरौल गांव में रविवार की रात एक मासूम बच्चे की पानी भरे बाल्टी में डूब जाने से मौत हो गई। मृत मासूम की पहचान गांव के धीरज कुमार के पुत्र शुभम कुमार (01) के रूप में की गई है। घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि मां खाना बना रही थी। तभी बच्चा खेलते खेलते पानी से भरे बड़े बाल्टी में मुंह के बल गिर गया। कुछ समय के बाद जब मां को बच्चे की चहल कदमी नहीं दिखाई दी तो उसने बच्चे की खोज बीन शुरू की तो बच्चा मुंह के बल बाल्टी में गिरा मिला। जिसे आनन फानन में बाल्टी से निकाल कर स्थानीय चिकित्सक के पास ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुनते ही मां समेत परिजनों के चीत्कार से पूरा गांव गमगीन हो गया। सूचना पर पहुंची प्रभारी थानाध्यक्ष ज्योति कुमारी ने बच्चे का पोस्टमार्टम...