संतकबीरनगर, सितम्बर 9 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। बखिरा क्षेत्र के एक गांव में घर में घुस कर आरोपी युवक ने मासूम बच्ची से जोरजबरदस्ती करने की कोशिश की। शोर पर बचाव में पहुंची मां और बेटी को मारापीटा। बाद में घर वालों को बुला कर टीनशेड तोड़ दिया और पीड़ित परिवार को धमकी दी। पुलिस ने आरोपी युवक और उसके पिता समेत पांच पर केस दर्ज किया। पीड़िता दादा का आरोप है कि उसके गांव का आरोपी युवक चार अगस्त की शाम साढ़े पांच बजे धारदार चाकू लेकर उसके घर में घुस गया। उसकी 07 साल की पोती से आरोपी युवक जोर जबरदस्ती करने की कोशिश किया,लेकिन नातिन के चिल्लाने पर उसकी मां दौड़ कर पहुंची और अपनी बेटी को छुड़ाने लगी। तभी आरोपी ने मां-बेटी पर हमला किया। जिससे मां के हाथ और बेटी के सिर पर चोटे आई। शोर शराबा सुनकर वहां आए लोगों को देखकर आरोपी युवक चाकू लहराते हु...