गोरखपुर, मार्च 9 -- चिलुआताल, हिन्दुस्तान संवाद। चिलुआताल थाना क्षेत्र में किराये के मकान में रहने वाले युवक ने चार वर्षीय बच्ची को फुसलाकर अपने कमरे में ले जाकर छेड़खानी की। बच्ची के शोर मचाने पर उसके घर वाले पहुंच गए। युवक को पकड़ कर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने आरोपित युवक पर केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। शनिवार को पुलिस ने आरोपित को कोर्ट में पेश किया, जहां से जेल भेज दिया गया। आरोपित की पहचान सिद्धार्थनगर जिले के उस्का बाजार थाना क्षेत्र के उटिया निवासी पप्पू कुमार चौहान के रूप में हुई। जानकारी के मुताबिक, आरोपित चिलुआताल इलाके में किराये का कमरा लेकर रहता है और मजदूरी करता है। शुक्रवार की सुबह पड़ोस में रहने वाली चार वर्षीय बच्ची दरवाजे पर खेल रही थी। इसी दौरान बच्ची को फुसलाकर कमरे में उठा लाया। उसके साथ छेड़खानी करने लगा। उसकी ...