मेरठ, नवम्बर 19 -- गांव तारापुर निवासी एक व्यक्ति ने पड़ोसी के कुत्ते द्वारा अपनी पांच साल की बच्ची को काटे जाने के मामले में थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। तारापुर निवासी निखिलेश ने बताया कि उसके पड़ोसी ने अपने घर पर 10 कुत्ते पाल रखे हैं। जिसे पूरे मोहल्ले के लोग परेशान हैं। एक कुत्ते ने मंगलवार को उसकी पांच वर्ष की बेटी को काट लिया। पीड़ित ने तहरीर में बताया कि खूंखार कुत्तों के भय से पड़ोसी घर से बाहर निकलने में डर रहे हैं। जब कुत्तों को बंद रखने की बात कही जाती है तो वह गालीगलौज करते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...