बेगुसराय, जून 13 -- बलिया, एक संवाददाता। बलिया अनुमंडल क्षेत्र के डंडारी थाना अंतर्गत एक गांव में 8 वर्षीया नाबालिक के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़िता का इलाज बेगूसराय के सदर अस्पताल में चल रहा है। आरोपित पीड़िता का चाचा बताया गया है। उसे डंडारी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जाता है कि गुरुवार की रात एक 8 वर्षीया मासूम के साथ उसके चाचा द्वारा दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है। स्थानीय लोगों की सूचना पर डंडारी थानाध्यक्ष विवेक कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित को पकड़ लिया और आगे की जांच शुरू कर दी है। बलिया डीएसपी नेहा कुमारी के नेतृत्व में फॉरेंसिक टीम और पुलिस द्वारा जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...