मेरठ, अक्टूबर 8 -- वजीराबाद इलाके में एक युवक ने दूसरी शादी में बाधा बन रही दो साल की बेटी की हत्या कर दी थी। वारदात में युवक की मां ने भी साथ दिया था। तीस हजारी कोर्ट ने पांच साल पुराने इस मामले में दोनों को हत्या का दोषी ठहराते आजीवान कारावास और 50-50 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है। 16 अप्रैल 2020 को वजीराबाद थाने को पीसीआर कॉल मिली थी। लोकेश नामक महिला ने मेरठ से पुलिस को फोन कर बताया उसकी दो साल की बेटी किंजना की हत्या कर दी गई है। पुलिस जगतपुर गांव पहुंची तो पवन नामक शख्स मिला। पवन और लोकेश तलाक लेकर अलग हो चुके थे, लेकिन बच्चे पिता के पास थे। पवन ने पुलिस को बताया बच्ची पलंग से गिर कर घायल हो गई थी। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पोस्टमार्टम में पता चला कि बच्ची की गला घोटकर हत्या की गई है। डंडे से पिट...