बुलंदशहर, मई 27 -- अस्पताल में मासूम बच्ची की गला दबाकर हत्या करने के मामले में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/त्वरित न्यायालय न्याय कक्ष संख्या-आठ शिवानंद ने नानी को उम्रकैद की सजा सुनाई है। न्यायाधीश ने अभियुक्ता पर दस हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया है। मंगलवार को सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी ध्रुव कुमार वर्मा ने बताया कि 14 जुलाई 2023 को स्याना कोतवाली में वादी मुकदमा दानिश निवासी मोहल्ला कैथवाला (स्याना) ने तहरीर दी थी, जिसमें उन्होंने बताया था कि उनकी पत्नी आयशा गर्भवती थी। इसके चलते 11 जुलाई को उसे नगर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उसी शाम उनकी पत्नी ने आपरेशन के बाद एक पुत्री को जन्म दिया था। पीड़ित ने बताया कि उसकी पत्नी के अस्पताल में भर्ती होने के दौरान वह खुद भी वहीं थे। पत्नी की देखभाल के लिए उन्होंने पत्नी की ...