मुजफ्फरपुर, नवम्बर 16 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। जिले के विभिन्न इलाकों में शनिवार को कुत्तों 80 लोगों को काटा। कुढ़नी प्रखंड के केरवांडीह में तीन वर्ष की एक मासूम बच्ची को कुत्ते ने शिकार बनाया। बच्ची के मुंह पर तीन टांके लगाने पड़े। केरवांडीह निवासी मिथिलेश सहनी की मासूम बेटी मानवी को लहूलुहान हालत में मॉडल अस्पताल के इमरजेंसी में लाया गया। उसके गाल और होठ पर कुत्ते ने जख्म कर दिये थे। उसके मुंह के पास तीन टांके लगाने पड़े। अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को जिले के विभिन्न इलाके से कुत्ते के काटने के 80 से अधिक मामले आए। सभी मॉडल अस्पताल में टीके लगवाने पहुंचे। मानवी के पिता मिथिलेश सहनी ने बताया कि घर के दरवाजे पर एक कुत्ता था। मानवी आंगन से निकलकर उसे भगाने लगी। तभी कुत्ते ने उसपर हमला कर दिया। लोगों ने उसकी जान बचाई।

ह...