लखनऊ, दिसम्बर 14 -- मड़ियांव इलाके में बाथरूम में रखा टॉयलेट क्लीनर पीने से दो साल के मासूम की इलाज के दौरान रविवार को मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक मड़ियांव स्थित भरतनगर निवासी एलडीए में कम्प्यूटर ऑपरेटर जय नारायण कश्यप का दो वर्षीय बेटा हरिओम शनिवार की शाम आंगन में खेल रहा था। जयनारायण ने बताया कि खेलते समय मासूम बाथरूम में चला गया और वहां रखा क्लीनर पी लिया। थोड़ी देर बाद जब मां ने बेटे की हालत बिगड़ती देखी तो उसने जयनारायण को जानकारी दी। उसके बाद परिजन बच्चे को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर ले गए। वहां इलाज के दौरान रविवार शाम उसकी मौत हो गई। मासूम की मौत से परिवार में कोहराम मचा है। परिजनों के मुताबिक आठ जनवरी 26 को हरिओम का दूसरा जन्मदिन था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...