बरेली, मई 17 -- बरेली, वरिष्ठ संवाददाता मासूम दो बेटों को मां-बाप सीबीगंज स्टेशन पर छोड़कर चले गए। बच्चे अपने मां-बाप को स्टेशन परिसर में खोजते हुए रोते बिलखते घूम रहे थे। किसी यात्री ने देखा तो आरपीएफ को सूचना दी गई। पता चला, उन बच्चों के मां-बाप वहां नहीं है। आसपास एरिया में भी तलाशा गया, लेकिन उनका कुछ पता नहीं चला। दोनों मासूम भाइयों को चाइल्ड लाइन के सुपुर्द कर दिया गया है। उनको बाल आश्रय गृह में रखना हैं। उनकी काउंसलिंग की जाएगी, जिससे परिवार का सही पता लगाकर मां-बाप के पास भेजा जा सके। रेलवे कर्मचारियों का कहना है, शनिवार की सुबह दो बच्चे स्टेशन पर परिसर में अपने मां-बाप को तलाशते हुए घूम रहे थे। इधर-उधर भटकते और रोते बिखलते। लोगों ने देखा तो पता चला, उनके मां-बाप उन्हें नहीं मिल रहे हैं। स्टेशन मास्टर ने आरपीएफ ने बच्चों से जानकार...