बस्ती, मई 20 -- बस्ती, निज संवाददाता। जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में चार साल की मासूम के साथ हुए दुष्कर्म घटना मामले में सोमवार को कोतवाली पुलिस ने चिकित्साधिकारियों से बयान लिया। दोपहर बाद जिला महिला अस्पताल पहुंची टीम ने एक-एक बिंदुओं पर जानकारी ली। रिपोर्ट एकत्र करने के बाद टीम वापस गई। गौरतलब है कि 10 मई की रात मासूम ई-रिक्शा चालक के हैवानियत की शिकार हुई थी। खून से लथपथ बच्ची को देख मां हैरान रह गई। प्राइवेट पार्ट से ब्लीडिंग होने पर उसे नहलाया और फिर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने उसे जिला महिला अस्पताल में भर्ती कराया। यहां प्रारंभिक उपचार हुआ और चिकित्साधिकारी ने मेडिकल किया। बच्ची की स्थिति ठीक नहीं होने पर उसे बीआरडी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया, जहां अभी उपचार हो रहा है। जांच टीम से जुड़े पुलिस कर्मी पहले गोरखपुर पहुंचे। यहां ब...