गोरखपुर, अगस्त 7 -- भटहट, हिन्दुस्तान संवाद। गुलरिहा इलाके के बैरियर तिराहे से दरवाजे पर खेल रहे ढाई वर्ष के बच्चे को अगवा करने के मामले में पुलिस ने आरोपित पर केस दर्ज कर लिया। आरोपित फुलवरिया निवासी अलगू पर अपहरण का केस दर्ज कर पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां से जेल भेजा गया। हालांकि, पुलिस की पूछताछ में युवक यह नहीं बता पाया कि उसने मासूम के अपहरण की कोशिश क्यों की थी। बैरियर तिराहा निवासी मेहताब ने पुलिस को बताया कि उनका ढाई वर्ष का पुत्र निजाम मंगलवार की देर शाम आठ बजे दरवाजे पर खेल रहा था। वह खेलते-खेलते स्टार हॉस्पिटल के बगल में स्थित गैलरी में चला गया। इसी दौरान आरोपित युवक वहां पहुंचा और उसे गोद में लेकर शहर की तरफ जाने लगा। आसपास के लोगों ने उनके पुत्र को देखकर युवक का पीछा किया और पकड़ लिया। पूछताछ में वह बहुत कुछ नहीं बता सक...