बुलंदशहर, नवम्बर 21 -- जिले में कुत्ता-बंदरों के आतंक ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। आवारा कुत्तों के साथ घरेलू कुत्ते भी हिंसक हो रहे हैं। अब शुक्रवार को घर पर खेल रही बच्ची को पिटबुल ने काट लिया। परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां एंटी रैबीज वैक्सीन लगाई गई। इसके अलावा 150 से अधिक लोगों ने एआरवी लगवाई है। शहर के शांति नगर निवासी 11 वर्षीय यशवी को घर पर खेलते समय पिटबुल ने काट लिया। शुक्रवार को परिजन जिला अस्पताल की ओपीडी में लेकर पहुंचे। जहां एंटी रैबीज वैक्सीन लगाई गई। इसके अलावा कुत्ता और बंदर काटे के 150 से अधिक मामले पहुंचे। इन सभी को एआरवी लगाई गई है। सीएमएस डॉ. प्रदीप राणा ने बताया कि अस्पताल में कुत्ता-बंदर काटे के सभी लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है। गंभीर घायलों को एआरएस लगा रहे हैं। मरीजों को बेहतर इलाज दिया जा रहा है। ...