प्रतापगढ़ - कुंडा, फरवरी 1 -- कुंडा। संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र के रजवापुर गांव निवासी विजय कुमार सोनकर ने पुलिस ने को तहरीर दी। आरोप है कि 19 जनवरी शाम करीब तीन बजे उसका बेटा तेजस घर के सामने खेल रहा था। तभी प्रयागराज के हुसैनपुर घासी गांव निवासी पिंटू ने नशे में लापरवाही से कार चलाते हुए उसके बेटे को टक्कर मार दी। इससे उसके बेटे के पैर की हड्डी कई जगह से टूट गई। वह अपने घायल बेटे का इलाज कुंडा के निजी चिकित्सक के यहां इलाज करा रहा है। पीड़ित विजय कुमार सोनकर की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पिंटू के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...