जयपुर, जुलाई 20 -- इसी साल के अप्रैल महीने में उत्तर प्रदेश के आगरा जिले से एक बच्चा किडनैप हो गया था। अब मासूम बच्चे की दफन की हुई लाश मिल गई है। पुलिस ने बताया कि राजस्थान के मानिया गांव में बच्चे की लाश मिली है। हैवानों ने बच्चे के माता-पिता से फिरौती मांगी थी, लेकिन अब 8 साल का मासूम इस दुनिया में नहीं है। इस मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि वो मामले का खुलासा करने के बहुत करीब पहुंच चुके हैं, जल्द ही आरोपी पकड़े जाएंगे। आइए जानते हैं पूरा मामला क्या है। मामला अगरा का है। 30 अप्रैल को आगरा के विजय नगर में 8 साल का अभय घर के बाहर खेल रहा था। सभी इंसानी फितरतों से अंजान मासूम को खेलते समय किडनैप कर लिया गया। कई दिनों की तलाश के बाद भी अभय का कहीं कुछ पता नहीं चला। किडनैप करने के कुछ दिनों बाद हैवानों ने अभय के घर एक चिट्ठी भे...