हरिद्वार, सितम्बर 21 -- ज्वालापुर क्षेत्र के अहबाब नगर मोहल्ले में आठ वर्षीय मासूम खेलते-खेलते करंट की चपेट में आ गया। परिजनों ने रंजिशन पड़ोसियों पर जान से मारने की नीयत से मकान की छत पर करंट युक्त तार बांधने का आरोप लगाया है। पुलिस ने रविवार को मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अहबाबनगर निवासी मंसूर अली ने तहरीर दी कि बीते पांच सितंबर की सुबह करीब साढ़े छह बजे उनका आठ वर्षीय बेटा सुल्तान छत पर गया था। अचानक उसका हाथ वहां लगे खुले पड़े बिजली के तार पर लग गया। करंट की चपेट में आकर चिपक गया। शोर मचने पर परिजन भागकर पहुंचे और बड़ी मुश्किल से उसे तार से अलग किया। मंसूर अली का कहना है कि मोहल्ले के ही मुबारक, तनवीर, दिलदार और इकबाल से उनकी पुरानी रंजिश चल रही है। आरोप है कि इन्हीं लोगों ने रंजिश छत पर करंटयुक्त तार बांध दिए। कोतवाली प्रभारी ...