संभल, अगस्त 7 -- कस्बा बबराला की लेखपाल कॉलोनी में बुधवार को आठवर्षीय मासूम पर आवारा कुत्ते ने हमला कर दिया। जिससे मासूम बुरी तरह से जख्मी हो गया। यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। जिससे शहर के लोगों में काफी आक्रोश व्याप्त है। कस्बा के मोहल्ला लेखपाल कॉलोनी निवासी भुवनेश कुमार उर्फ टीटू ठाकुर का 8 वर्षीय बेटा मुदित पर एक आवारा कुत्ते ने अचानक हमला कर दिया। मासूम पर हुए इस हमले से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसमें साफ देखा जा सकता है कि बच्चा सामान्य रूप से खेल रहा था। तभी अचानक एक कुत्ता उस पर झपट पड़ा और काटना शुरू कर दिया। बच्चे के शरीर पर कई जगह गहरे घाव आए हैं। बच्चे की चीखने की आवाज सुनकर परिजन व आस पास के लोग मौके की तरफ दौड़ पड़े। लोगों ने लाठी डंडे फटकार कर बच्चे को कुत्ते से बचाया। उस...