संतकबीरनगर, सितम्बर 23 -- धनघटा, हिन्दुस्तान संवाद। धनघटा थाना क्षेत्र के दूलमपुर गांव निवासी एक विवाहिता का सोमवार को अपनी सास से परिवारिक मामले को लेकर विवाद हो गया। उसके बाद विवाहिता अपने दो वर्षीय मासूम बेटी को साथ लेकर सरयू नदी के बिड़हरघाट पुल पर पहुंच गई। जहां पुल से नदी के कूदकर आत्महत्या करने का प्रयास किया, लेकिन विवाहिता नदी में कूद पाती उससे पहले ही पुलिस ने देख लिया और मौके पर पहुंचकर विवाहिता की जान बचा ली। थाना क्षेत्र के दूलमपुर गांव निवासी ज्ञानती देवी पत्नी राहुल राव का घरेलू विवाद को लेकर सोमवार को अपनी सास से कहासुनी हो गई। जिससे खिन्न होकर विवाहिता ज्ञानती देवी अपनी दो वर्षीय मासूम बेटी को साथ लेकर सरयू नदी के बिड़हरघाट पहुंच गई । जहां पुल से नदी में कूद कर आत्महत्या करने का प्रयास कर रही थी कि बिड़हरघाट पुलिस चौकी के...