खगडि़या, अप्रैल 8 -- खगड़िया। एक प्रतिनिधि लिे के मानसी थाना क्षेत्र के एक गांव में छह साल की बच्ची से दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने 24 घंटे के अंदर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। सोमवार को एसपी राकेश कुमार ने बताया कि यह घटना 5 अप्रैल को मानसी थाना क्षेत्र में हुई। पीड़िता आरोपी को चाचा कहकर बुलाती थी। आरोपी की पहचान सुबोध चौधरी के रूप में हुई है। आरोपी पीड़िता के गांव का ही है। इस मामले में पीड़िता बच्ची की मां के बयान पर मानसी थाना में मामला दर्ज किया गया। आरोपी पर धारा एसटी एक्ट सहित कई गंभीर धाराओं और पोक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को 24 घंटे के भीतर विधिवत गिरफ्तार कर लिया। एफएसएल टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। वैज्ञानिक जांच और साक्ष्य संकलन का काम जारी है। पुलिस ने बताया कि मामले में आ...