रामपुर, अप्रैल 18 -- सैफनी में दलित किशोरी के साथ हुई घटना को लेकर सियासत गरमा गई है। गुरूवार को जहां एक ओर कांग्रेस का प्रतिनिधि मंडल गांव पहुंचा वहीं, दूसरी ओर नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद ने घटना को लेकर सोशल मीडिया पर अपना विरोध जताया है। नेताओं ने पीड़ित परिवार के लिए सुरक्षा और आरोपी पर कठोर कार्रवाई की मांग की है। वहीं, देर शाम डीआईजी मुरादाबाद मुनीराज जी सैफनी पहुंचे। उन्होंने जहां मासूम बेसुध मिली थी उस स्थल पर पहुंचकर जांच की है। इस दौरान उन्होंने परिवार के लोगों से भी पूछताछ की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। दूसरी ओर, बीती रात मुठभेड़ में गिरफ्तार किए गए दुष्कर्म के आरोपी पर पुलिस ने एससी-एसटी एक्ट की धाराएं बढ़ाते हुए जेल भेज दिया है। प्रदेश में जंगलराज होने का प्रमाण:चंद्रशेखर आजाद रामपुर,संवाददाता। सैफनी प्रकरण को लेकर नगीना के सा...