चंडीगढ़, सितम्बर 9 -- पंजाब में बाढ़ की त्रासदी से निपटने के लिए सरकार, प्रशासन, विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता, गायक, अभिनेता और समाजसेवी प्रभावित लोगों की मदद में जुटे हैं। भारी बारिश और बाढ़ के कारण लोगों को भारी नुकसान हुआ है। 51 लोगों की जान भी चली गई है। इस संकट के समय में सभी लोग एकजुट होकर पीड़ितों को सहारा दे रहे हैं। ऐसे में पंजाब के बरनाला के साढ़े चार साल के मासूम हरगुन सिंह ने मानवता की अनोखी मिसाल कायम की है। हरगुन ने अपनी गुल्लक बरनाला के डीसी को सौंपकर बाढ़ पीड़ितों की मदद की।मां और दादा के साथ पहुंचा डीसी ऑफिस एलकेजी में पढ़ने वाला हरगुन सिंह अपनी गुल्लक लेकर अपने दादा साधु सिंह और मां सिमरन के साथ बरनाला के डिप्टी कमिश्नर के पास पहुंचा। गुल्लक हाथ में लिए जब यह बच्चा अपने परिजनों के साथ डीसी कार्यालय पहुंचा, तो उसे देखने ...