हाजीपुर, नवम्बर 17 -- वैशाली । संवाद सूत्र गोपालपुर चौक स्थित आवासीय ज्ञान प्रतियोगिता निकेतन में 07 वर्षीय छात्र अर्जुन ठाकुर की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामले में परिजनों ने प्राथमिकी दर्ज करवाई है। मृतक के दादा रामप्रसाद ठाकुर के लिखित बयान के आधार पर पुलिस ने आठ लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया। घटना रविवार की सुबह उस समय सामने आई जब संस्था के ऊपर वाले तल्ले पर बच्चे का शव रेलिंग के पास पड़ा मिला। सूचना पर स्थानीय लोगों की भीड़ बड़ी संख्या में जुट गई और माहौल तनावपूर्ण हो गया। पुलिस ने स्थिति नियंत्रित करते हुए छात्र का शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मासूम के दादा ने लगाया सुपारी देकर हत्या कराने का आरोप। अपने बयान में मृतक के दादा रामप्रसाद ठाकुर, सैदपुर मतैया टोला कल्याणपुर वार्ड-04 निवासी ने बताया कि उन्होंने करीब पांच माह ...