संतकबीरनगर, मार्च 16 -- संतकबीरनगर। कोतवाली क्षेत्र के भुजैनी में हुए हादसे में मासूम के घायल होने के मामले में पुलिस ने गाड़ी चालक के खिलाफ केस दर्ज किया। भुजैनी निवासी पीड़ित फूलचंद पुत्र छोटेलाल का आरोप है कि शुक्रवार को गाड़ी के चालक द्वारा तेज गति से गाड़ी चलाते समय छह वर्षीय सत्यम पुत्र विनय कुमार को ठोकर मार दिया। जिससे सत्यम को पैर, मुंह तथा सिर में काफी चोटे आई। इसके पहले भी तीन बच्चे परीक्षा देकर 12 मार्च 2025 को घर आ रहे थे तो उन्हें अज्ञात व्यक्ति ने पीछे से मारे थे, लेकिन किसी को देखा नही, देखने पर पहचान लेंगे। 14 मार्च 2025 को अपने गांव के रोड पर पहुंचने पर झगड़ा हुआ और वह भाग कर गांव में चला गया, पुनः चार पहिया गाड़ी में से भाग गया। वह अपने भतीजा का इलाज खलीलाबाद के एक प्राइवेट अस्पताल में करवा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान क...