मेरठ, फरवरी 29 -- किठौर के लवी हत्याकांड में पुलिस अब गांव में एक दायरा चिन्हित कर सर्च ऑपरेशन चला रही है, ताकि कातिल का सुराग लग सके। इस मामले में फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड की मदद ली गई है, लेकिन फिलहाल पुलिस खाली हाथ है। 14 जनवरी को लवी का अपहरण कर कत्ल कर दिया गया था और लाश को छिपा दिया गया था। अब 40 दिन बाद लाश बरामद हुई थी। पुलिस अभी तक कातिल का पता नहीं लगा पाई है और इसलिए कवायद जारी है। किठौर के नंगली अब्दुल्ला गांव निवासी अर्जुन की छह साल की बेटी लवी का 14 जनवरी को अपहरण हो गया था। इसके बाद पुलिस लवी को बरामद नहीं कर पाई। चार दिन पहले लवी की लाश सड़ी गली हालत में गांव के बाहर पड़ी मिली थी। इसके बाद एसओजी और सर्विलांस टीम को छानबीन के लिए लगाया गया है। हालांकि अभी तक पुलिस खाली हाथ है। सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है, लेकिन...