छपरा, मार्च 10 -- नगरा। खैरा थाना क्षेत्र के बड़ा तकिया गांव में तीन वर्षीय मासूम आशिक कुमार की हत्या मामले में पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। मृतक के दादा पुलिस राय ने एक ही परिवार की प्रियंका कुमारी, ललन राय, सरस्वती देवी, लक्ष्मीना देवी और नीरज कुमार के खिलाफ खैरा थाना में लिखित आवेदन देकर मामला दर्ज कराया। दिए हुए आवेदन में उन्होंने आरोप लगाया कि इन सभी ने मिलकर उनके पोते की हत्या की और साक्ष्य छिपाने के लिए शव को सरसों के खेत में फेंक दिया। इन लोगों ने तीन मार्च को प्रियंका कुमारी का आपत्तिजनक वीडियो फोटो को लेकर विवाद हुआ था। वहीं पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रियंका कुमारी, ललन राय और सरस्वती देवी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है,जबकि लक्ष्मीना देवी और नीरज कुमार की तलाश जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...