मैनपुरी, जून 30 -- चार दिन पूर्व बुआ के घर आई 8 वर्ष की मासूम की हत्या करने वाले आरोपी की पुलिस ने पहचान कर ली है। आरोपी फर्रुखाबाद के मेरापुर थाना क्षेत्र के ग्राम पखना का निवासी है और कूड़ा बीनने का काम करता है। उसकी गिरफ्तारी के लिए अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। माना जा रहा है कि पुलिस बहुत जल्द उसकी गिरफ्तारी कर लेगी। बीते शुक्रवार को भोगांव थाना क्षेत्र के ग्राम देवीपुर गांव की नहर के निकट एक खेत में 8 वर्षीय मासूम का शव बरामद किया गया था। इस मासूम का अपहरण शुक्रवार को ही मोहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के एक गांव स्थित आम के बाग से किया गया था। मासूम 3 जून को अपनी बुआ के घर घूमने आई थी और वहीं से शुक्रवार को गायब हो गई। शनिवार को उसका शव भोगांव के देवीपुर के निकट पड़ा मिला। मासूम की पोस्टमार्टम रिपोर्ट ...