एटा, मई 1 -- मासूम बेटी की हत्या करने वाली महिला को पुलिस ने पकड़ लिया। कानूनी कार्रवाई के बाद आरोपी को पुलिस ने जेल भेजा है। पुलिस का दावा है कि पति से विवाद के चलते महिला ने बेटी की गला दबाकर हत्या की थी। मामले की जांच चल रही है। बता दें कि थाना बागवाला के गांव ईशेपुर निवासी विनीता पत्नी अमित ने सोमवार रात को मासूम बेटी की गला दबाकर हत्या की थी। अगले दिन शव का पोस्टमार्टम हुआ। इसमें गला दबाकर हत्या होना आया। इसके बाद मामले में दादा दिनेश निवासी रतरोई थाना गंगीरी जिला अलीगढ ने पुत्रवधु के विरूद्ध हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई। मामले में बागवाला पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गुरूवार को आरोपी महिला को गोला सरजनपुर पुलिया के पास करतला चौराहा से पकड़ा। कानूनी कार्रवाई के बाद पुलिस ने महिला को जेल भेजा है। एसएचओ बागवाला अखिलेश कुमार दीक्षित ने बताय...