बस्ती, नवम्बर 30 -- बस्ती। साऊंघाट विकासखंड के ग्राम पंचायत धमौरा में नानी के घर आई पोती-पोते की शरारत से रिहायशी छप्पर में आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि देखते-ही-देखते सारा सामान जलकर राख हो गया। घटना उस समय हुई जब घर में सिर्फ दो मासूम बच्चे मौजूद थे। 4-5 साल का बच्चा किसी शरारत में आग से खेल रहा था, जिससे छप्पर में आग लग गई। आग की लपटें उठते देख बच्चा घबराकर उसी जलते हुए छप्पर में रखे तख्त पर जाकर रजाई ओढ़कर लेट गया। वहाँ पहले से उसकी छह वर्षीय बहन कोमल सो रही थी। बच्चे ने बहन को जगाया और बोला आग लग गई है, सो जा! आग की लपटें देखकर पड़ोसी और ग्रामीण दौड़े। उन्होंने किसी तरह दोनों बच्चों को बाहर निकाला और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घटना के समय नानी सुनीता दवा कराने गौरा चौराहे गई थीं, नाना रामतौल मजदूरी करने भिटिया गए थे जबकि बच...