रामगढ़, दिसम्बर 31 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। बासल थाना क्षेत्र के लबगा मोड़ में पिकअप वैन की चपेट में आकर छह वर्षीय मासूम अंश की मौत के बाद बुधवार को आक्रोश फूट पड़ा। पोस्टमार्टम के बाद परिजन व ग्रामीण शव के साथ सड़क पर उतर आए और रामगढ़-पतरातू फोरलेन को करीब डेढ़ घंटे तक जाम कर दिया। इस दौरान आक्रोशित ग्रामीण फरार पिकअप वैन को जब्त करने और दोषी चालक की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। जाम के दौरान पुलिस द्वारा सड़क खाली कराने का प्रयास कई बार विफल रहा। इसके बाद बासल थाना प्रभारी कैलास कुमार ने मौके पर पहुंचकर परिजनों को आश्वासन दिया कि जल्द ही दोषी चालक को गिरफ्तार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त वाहन की रफ्तार इतनी तेज थी कि सीसीटीवी फुटेज में उसका रजिस्ट्रेशन नंबर स्पष्ट नहीं दिख रहा है। पुलिस अन्य कैमरों के फुटेज खंगाल रही ह...