संतकबीरनगर, अक्टूबर 8 -- संतकबीरनगर, निज संवादाता। पैसे को लेकर पत्नी से विवाद के बाद पति ने अपने चार साल के मासूम बेटे को दो बार उठा कर जमीन पर पटक दिया था। दो दिन पूर्व इलाज के दौरान मेडिकल कॉलेज में बेटे की मौत हो गई। इस मामले में पीड़ित पत्नी ने मंगलवार देर शाम कोतवाली खलीलाबाद में आरोपी पति के खिलाफ केस दर्ज कराया। बस्ती जनपद के वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के पाल टोला नंदापुर की रहने वाली जानकी देवी पत्नी रामकेश करीब दो वर्ष से खलीलाबाद के नहर विकास कॉलोनी में राजेश गुप्ता के मकान में किराएदार है। जानकी देवी का आरोप है कि पति रामकेश 29 सितंबर को उससे 3000 रुपये मांग रहे थे। उसके पास पैसा नहीं होने की वजह से पति गाली गलौज और मारपीट करने लगे। तभी उसका चार साल का पुत्र आदर्श बाहर से खेल कर आ रहा था। उसी दौरान पति रामकेश ने बेटे को भी मारना प...