संभल, सितम्बर 23 -- रजपुरा थाना क्षेत्र के गवां कस्बे में मंगलवार को ढाई माह के मासूम बच्चे की मौत के बाद परिजनों ने झोलाछाप पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। परिजनों ने करीब आधे घंटे तक रहरा-बबराला मार्ग पर आवागमन ठप कर दिया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने समझा-बुझाकर जाम खुलवाया और कार्रवाई का आश्वासन दिया। राजावली गांव निवासी अनिल कुमार ने आरोप लगाया कि उसका ढाई माह के पुत्र आयांश को बुखार होने पर 9 सितंबर को कस्बे के एक झोलाछाप को दिखाया था। क्लीनिक संचालक इमामुद्दीन ने इंजेक्शन लगाया, जिसके बाद बच्चे की हालत लगातार बिगड़ती चली गई। शरीर पर लाल चकत्ते उभर आए। 14 सितंबर को संभल के एक अन्य अस्पताल में भर्ती कराया। जहां दो घंटे के बाद डॉक्टर ने गंभीर स्थिति में रेफर कर दिया। डॉक्टर ने बताया कि गलत द...