प्रयागराज, अक्टूबर 10 -- प्रयागराज। बहरिया के धमौर में संविलियन विद्यालय का गेट गिरने से हुई मासूम की मौत के विरोध में गुरुवार को कांग्रेस प्रदेश महासचिव मुकुन्द तिवारी की अगुवाई में जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा को एक ज्ञापन सौंपा। कांग्रेजनों ने मांग की कि इस गम्भीर प्रकरण की उच्चस्तरीय जांच कराकर जिम्मेदार एवं दोषी लोगों के विरुद्ध ठोस कार्रवाई की जाए जिससे कि पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके। इस दौरान वीरेन्द्र यादव, अजीत कुमार, दयानिधान पांडेय, संतोष भारतीया, अमर पटेल, अफरोज अहमद आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...