हरिद्वार, मार्च 17 -- हरिद्वार, संवाददाता। होली के दिन पॉश कालोनी गोविंदपुरी में तेज रफ्तार स्कूटर की चपेट में आकर दस साल के मासूम की मौत होने के मामले में परिजन ने मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी गई शिकायत में लेखराज पुत्र रामचंदर निवासी एसएमजेएन वाली गली गोविंदपुरी ने बताया कि उसका 10 वर्षीय पुत्र साहिल होली के दिन दोपहर के वक्त घर से बाहर निकला था। इसी दौरान तेज रफ्तार में आ रहे एक स्कूटर ने उसके बेटे को टक्कर मार दी थी। गंभीर रूप से घायल पुत्र को एक निजी अस्पताल ले गए थे, जहां से हॉयर सेंटर रेफर कर दिया था। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई थी। दुर्घटनास्थल से आरोपी स्कूटर सवार फरार होने में कामयाब रहा था। पूरे घटनाक्रम का सीसीटीवी फुटेज सामने आया था। कोतवाली प्रभारी प्रदीप बिष्ट ने बताया कि मुकदमा ...