मेरठ, दिसम्बर 22 -- सरूरपुर। गांव पांचली बुजुर्ग में शनिवार को ठंड लगने से उल्टी, दस्त और बुखार की चपेट में आए एक मासूम की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। रविवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम सक्रिय हो गई और गांव पहुंचकर पीड़ित परिवार से मिलकर पूरे मामले की जानकारी जुटाई। स्वास्थ्य विभाग की टीम में गांव स्थित स्वास्थ्य उपकेंद्र के संचालक रवि कुमार के साथ आशा कार्यकर्ता भी शामिल रहीं। टीम ने परिजनों से बातचीत कर बच्चे की तबीयत बिगड़ने से लेकर इलाज तक की पूरी जानकारी ली। यह भी जाना कि बच्चे को किन परिस्थितियों में ठंड लगी और किन लक्षणों के बाद उसकी हालत गंभीर हुई। टीम ने गांव में अन्य बच्चों और परिवारों की स्वास्थ्य स्थिति की भी जानकारी ली। साथ ही आसपास के लोगों से बातचीत कर यह पता लगाने का प्रयास किया कि कहीं गांव में उल्टी-दस्त ...