गंगापार, जून 30 -- आरोप है कि एएनएम के टीका लगाते ही कोहड़ार क्षेत्र के रौनी गांव में दुधमुंहे बच्चे की मौत कैसे व किन परिस्थितियों में हुई इसकी जानकारी लेने सीएचसी मेजा व नवीन स्वास्थ्य केन्द्र कोहड़ार की टीम संयुक्त रूप से दिवंगत मासूम के घर गई। परिजनों से जानकारी कर लौट गई। अधीक्षक मेजा डॉ बबलू सोनकर ने बताया कि जानकारी मिलते ही उन्होंने स्वास्थ्य शिक्षाधिकारी अंजू राय की अगुवाई में स्वास्थ विभाग की टीम भेजी थी। इसके अलावा न्यू पीएचसी कोहड़ार की टीम पहुंची थी, जांच में यह जानकारी मिली कि एएनएम ने डेढ़ वर्ष के बच्चे को पेंटा नामक टीका लगाया था, यह टीका पांच रोगों से बचाता है। रौनी गांव के अखिलेश मिश्र ने बताया कि 28 जून को गांव में कैम्प लगाया गया था, जिसमें घर की महिलाएं डेढ़ वर्ष के बच्चे को लेकर टीका लगवाने गई थी, टीका लगाने के दूसरे दिन ...