औरैया, जनवरी 21 -- बिधूना, संवाददाता। अछल्दा रोड स्थित सराय प्रथम गांव के पास एक निजी क्लीनिक पर मंगलवार को खांसी की दवा लेने पहुंचे डेढ़ वर्षीय मासूम की इलाज के दौरान हालत बिगड़ने के बाद मौत हो गई। परिजनों के हंगामे के बाद पहुंची स्वास्थ्य टीम ने क्लीनिक पर कार्रवाई करते हुए उसे सील कर दिया, जबकि पिता की तहरीर पर संचालक डॉक्टर पर मुकदमा दर्ज किया गया। इधर पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मासूम की मौत निमोनिया से होना पाया गया है। जानकारी के अनुसार कैथावा निवासी मोहम्मद मुक्की का डेढ़ वर्षीय बेटा फैज मंगलवार को बीमार पड़ गया था। परिजन उसे इलाज कराने कस्बा के अछल्दा रोड स्थित निजी क्लीनिक ले गए, जहां मौजूद चिकित्सक ने दवा और इंजेक्शन लगाया। इंजेक्शन लगने के बाद मासूम की हालत अचानक बिगड़ गई। परिजन उसे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां मौजूद च...